Bareilly News: छात्राओं का हिजाब उतरवाने के मामले में RAC ने जताई आपत्ति, DM को सौंपा ज्ञापन

Bareilly News: छात्राओं का हिजाब उतरवाने के मामले में RAC ने जताई आपत्ति, DM को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। बोर्ड बोर्ड की परीक्षा देने जाने के दौरान छात्राओं के हिजाब हटाने को लेकर शिक्षिका चर्चा में आ गई है। उसके इस कार्य पर आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी(RAC)ने रोष व्यक्त कर जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है।

बतातें चलें कि हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान मनोहर भूषण इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका ने चेकिंग के दौरान छात्राओं का हिजाब उतार दिया। आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना था कि बच्चियों के सिर से सरेआम दुपट्टा खींचा गया। हिजाब हटाया गया, जो सरासर गलत है। जरूरी नहीं पढ़ने वाली  हर बच्ची नौकरी करे। यह सरासर गलत है।

यह भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे बरेली, संगठन के कार्यों के बारे में ली जानकारी