शाहजहांपुर: ट्रक से भिडंत में बाइक चालक की मौत, दोस्त घायल

बाइक पहले गाय से टकराई, फिर अनियंत्रित हो सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई

शाहजहांपुर: ट्रक से भिडंत में बाइक चालक की मौत, दोस्त घायल

अल्हागंज, अमृत विचार। बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे गांव दहेना के पास शुक्रवार को ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया। जिससे बिजली के दो खंभे भी टूट गए। हादसा अचानक सड़क पर गाय आ जाने की वजह से हुआ।

फर्रुखाबाद की कोतवाल फतेहगढ क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर के मजरा गांव हरदेव नगला निवासी अनूप कुमार पुत्र लंकुश अपने साथी गांव के ही मोहित पुत्र रामतीर्थ के साथ बाइक से जलालाबाद की तरफ से अल्हागंज की ओर आ रहे थे। बाइक अनूप चला रहा था। बाइक गांव दहेना के पास पहुंची, तभी अचानक सड़क पर गाय आ गई, जिसे बचाने में अनूप ने बाइक में ब्रेक लिए लेकिन बाइक फिर भी गाय से टकरा गई। अनियंत्रित बाइक को अनूप जब तक संभाल पाता, तभी अल्हागंज से जलालाबाद की ओर जा रहा प्याज लदा ट्रक आ गया। ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक को बचाने के दौरान ट्रक सडक किनारे पलट गया जिससे बिजली के दो खम्भे भी टूट गए। वहीं घटना के बाद बाइक चालक अनूप और उसका साथी मोहित घायल हो गए।उक्त दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी जलालाबाद भेजा गया। जहां  डाक्टर ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। मृतक अनूप के शव को जिला अस्पताल की मॉरचरी हाऊस भिजवा दिया गया।घायल मोहित  का सीएचसी जलालाबाद में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मृतक व घायल के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस को अभी इसकी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

ताजा समाचार

Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला
Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया