सपा नेता सहित दो लोगों ने कोर्ट में दी गवाही : आजम और अब्दुल्ला वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुए पेश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रामपुर, अमृत विचार : दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता हरज्ञान सिंह और जाहिद खां की गवाही पूरी हो गई है। जबकि आजम और अब्दुल्ला वीसी के जरिये कोर्ट में पेश हुए। अब 24 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड रखने के मामले में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आजम खां को भी आरोपी बनाया गया था। मौजूदा समय में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। पिछली तारीख पर बचाव पक्ष की ओर गवाहों की सूची कोर्ट में दी गई थी। शुक्रवार को सपा नेता हरज्ञान यादव और जाहिद खां की गवाही हुई।

अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि 24 अक्टूबर को अखिलेश कुमार को कोर्ट ने बुलाया है। दूसरी ओर किसानों से जुड़े कई मामलों की फाइलें एमपी-एमएल सेशन कोर्ट में रिवीजन के लिए पहुंची। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इसमें आपत्ति लगाई गई है। अब 21 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : अधीनस्थ अधिकारियों को 'माननीय' कहकर संबोधित करने हेतु बाध्य करने पर व्यक्तिगत हलफनामा मांगा

संबंधित समाचार