प्रयागराज : अधिस्थों से जबरियां कहलवा रहे थे खुद को माननीय, मंडलायुक्त से हाइकोर्ट ने मांगा हलफनामा
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई करते हुए आयुक्त, मुरादाबाद से अपने आयुक्तालय मंडल के अधिकारियों को उन्हें 'माननीय' कहकर संबोधित करने के लिए बाध्य करने पर व्यक्तिगत हलफनामा तलब किया है।
कोर्ट ने आयुक्त से यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि किस प्रोटोकॉल के तहत उन्हें माननीय कहकर संबोधित किया जाए, साथ ही अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, सियोहरा, बिजनौर से हलफनामा दाखिल कर एक संबंध में कारण बताने को कहा है कि याची की ग्रेच्युटी के विलंबित भुगतान, अवकाश नकदीकरण की बकाया राशि और अन्य सेवानिवृत्ति परिलाभों के लिए उनके द्वारा पारित आदेश को रद्द करने के बाद याची को दंडात्मक लागत क्यों न दी जाए।
उक्त आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की एकलपीठ ने प्रमोद कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिका पर अगली सुनवाई 25 अक्टूबर 2024 को सुनिश्चित की गई है।