Ayodhya : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए
By Vinay Shukla
On
अमृत विचार अयोध्या : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार पवन सिंह शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में पहुंच कर दर्शन किया। कहा जाता है कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सलमान खान हैं। दरअसल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह के नाम का सिक्का चलता है।
अयोध्या पहुंचने पर भोजपुरी अभिनेता ने हनुमानगढ़ी में पवनपुत्र के दर्शन कर संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास से मुलाकात की। इस दौरान पवन सिंह ने उनका आशीर्वाद भी लिया। अयोध्या हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने दर्शन उपरांत पवन को रामनामी और हनुमान जी की प्रतिमा भेट की। पवन सिंह की यह यात्रा पूर्णतया निजी और धर्मिक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- युवक की गड़ासे से काटकर हत्या : छोटे भाई और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप