UP board exam: पहले दिन हिंदी के पेपर ने दी राहत, छात्र बोले-दूर हुआ तनाव
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा चल रही है। पहली पाली में बोर्ड की परीक्षा देकर आये हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल था। ज्यादातर छात्राओं का कहना है कि हिंदी का प्रश्न पत्र आसान आया था जिसको हल करने में उन्हें कठिनाई नहीं हुई।
बीकेटी इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा ने बताया कि हिंदी का पेपर काफी आसान आया है जिसे हल करने में आसानी हुई है। कुछ सवाल जरूर थोड़े कठिन थे लेकिन जिन्होंने अपना कोर्स पूरा किया है उन्हें प्रश्न पत्र हल करने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है। आजाद इंटर कॉलेज में परीक्षा देकर निकले छात्र अभिषेक निगम ने बताया कि हिंदी विषय का पेपर अच्छा हुआ है। पहले दिन पेपर देने आए थे थोड़ी घबराहट थी लेकिन पेपर देखकर घबराहट दूर हो गई। पेपर आसान आया था जिसको हल करने में बहुत समस्या नहीं हुई है।
हीरादेवी कन्या की छात्रा शिवानी सिंह ने बताया कि हिंदी का पेपर अच्छा आया था ज्यादातर सवाल हमें आते थे। उन्होंने कहा कि जो पढ़ाई की थी उसी से सवाल पूछे गए जिससे पेपर को हल करने में आसानी हुई है। रामाधीर इंटर कॉलेज के छात्र विनोद त्रिपाठी ने बताया कि हिंदी का प्रश्न पत्र उम्मीद के अनुसार ही था। पेपर न बहुत ज्यादा कठिन था और ना ही बहुत ही आसान। 80 फीसदी पेपर आसान था जिसे हल करने में दिक्कत नहीं हुई। जबकि 20 फीसदी पेपर थोड़ा सा कठिन था लेकिन जिन्होंने अच्छे से पढ़ाई की उन्हें पेपर हल करने में आसानी हुई।
ये भी पढ़ें -डीजे बजाया तो दरवाजे पर पहुंचेगी UP पुलिस, शोर करने में लखनऊ सबसे आगे