UP board exam: लखनऊ में डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश-Video

लखनऊ, अमृत विचार। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज बृहस्पतिवार से प्रदेश के 8265 केंद्र पर शुरू हो गईं हैं। जहां पर 55.25 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन ने कई इंतजाम किये हैं।
राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान कैसरबाग स्थित सेंटिनियल इंटर कॉलेज पहुंचे डीएम ने अभिलेखों, परीक्षार्थियों की उपस्थिति और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को देखा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कराई जा रही मॉनिटरिंग को भी उन्होंने खुद चेक किया साथ ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
UP board exam: लखनऊ डीएम ने देखी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के दिए निर्देश-Video #UPBoardExam2024 #lucknowDM pic.twitter.com/8gQavaKK8M
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 22, 2024
ये भी पढ़ें -UP board exam: आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा,8265 परीक्षा केंद्रों पर किये गए विशेष इंतजाम