Shahjahanpur News: नगर निगम के शौचालय दुर्दशा का शिकार, बदबू कर रही बेहाल

Shahjahanpur News: नगर निगम के शौचालय दुर्दशा का शिकार, बदबू कर रही बेहाल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक ओर जहां स्वच्छ भारत का अभियान देश भर में चल रहा है और दूसरी ओर परिषदीय स्कूलों के शौचालयों में इसका तनिक भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। महानगर में कई शौचालय दुर्दशा का शिकार हैं। कुछ में तो ताला पड़ा हुआ है। शौचालय ज्यादा गंदे हो जाते हैं तो उनसे दुर्गंध उठने लगती है। 

सफाई कर्मचारियों की उदासीनता के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है। व्यापारियों को भी इन शौचालय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएसए कार्यालय के पास और कचहरी ओवरब्रिज के नीचे बना शौचालय तो बंद है। शहर की मार्केट में नगर निगम के खस्ताहाल शौचालयों को लेकर दुकानदार और ग्राहक कई बार रोष जता चुके हैं। लंबे समय से गंदे शौचालयों का रखरखाव नहीं हो पा रहा है। 

शौचालयों में गंदगी और बदबू के कारण दुकानदार और ग्राहक इनका प्रयोग तक नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अगर इन शौचालयों की नियमित सफाई कराई जाए। जो बंद हैं उन्हें खुलवाया जाए। कुछ शौचालय खुले तो हैं, लेकिन अब गंदे बदबूदार हो गए हैं। शौचालयों में जाना भी दूभर हो गया है और जो लोग मजबूरी में जाते हैं, उन्हें बदबू के कारण उल्टी आने लगती है।

कुछ शौचालय बंद हों और कुछ गंदे हों इसकी जानकारी नहीं है। शौचालयों की स्थिति को दिखवाया जाएगा। अगर गंदे मिलते हैं तो साफ-सफाई कराई जाएगी। -केपी सिंह, नगर आयुक्त।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक, पति समेत 9 लोगों पर FIR

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें