लखनऊ में आज हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0, खीरी के 12 उद्यमी होंगे शामिल  

लखनऊ में आज हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0, खीरी के 12 उद्यमी होंगे शामिल  

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: इन्वेस्टर्स की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 सोमवार को होगी, जिसके आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं लखनऊ में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में खीरी के 12 उद्यमी शामिल होंगे, जो करीब एक हजार करोड़ की इकाइयां स्थापित कर रहे हैं। जबकि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार अपरान्ह एक बजे होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में 30 उद्यमी शामिल होंगे, जो छोटी-बड़ी इकाईयों पर करीब 100 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं। 

WhatsApp Image 2024-02-18 at 5.34.57 PM (1)
फूलबेहड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन खांडसारी इकाई।

इस तरह जनपद में कुल 42 उद्यामियों द्वारा 1100 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। ज्यादातर बड़ी इकाईयां जनपद में उत्पादित होने वाले कृषि उत्पादों को ध्यान मे रखकर स्थापित की जा रही है, जिसमें गन्ने से तैयार किए जाने वाले एथेनॉल प्लांट के लिए दो कंपनियों ने करीब 400 करोड़ रूपये निवेश किया है। 

बायोगैस प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है, जिससे अतिरिक्त उर्जा की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। वहीं लकड़ी से संबंधित प्लाईवुड बनाने की करीब सात इकाईयां स्थापित की जा रही हैं। वहीं छोटे निवेशकों द्वारा पर्यटन को लेकर दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र में होटल-रिजार्ट्स स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए पर्यटन विभाग दो पर्यटन रिजार्ट बनाने के लिए 13 करोड़ रुपये निवेश करेगा। 

एथेनॉल उत्पादन के लिए कंपनी ग्लोब्स स्प्रिट 200 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। जुआरी ग्रुप भी 200 करोड़ रुपये निवेश कर रहा है, ग्रेन ब्रेस्ड डिस्टलरी स्थापित करेगा। कुंभी मिल द्वारा 100 करोड़ की लागत से रिफाइंड शुगर बनाने का प्लांट लगाया जा रहा है। बिम्बा कंपनी द्वारा प्लाईवुड फैक्ट्री स्थापित की जा रही है, जिसमें करीब 50 करोड़ का निवेश होगा। इसी तरह एवन वाइरो द्वारा लगाए जा रहे बायोगैस प्लांट पर करीब 87 करोड़ रुपये का निवेश होगा। स्वधा मिल्क प्रोडक्ट बनाने पर करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। 

वहीं छोटे निवेशकों की बात करें, तो 100 करोड़ के निवेश से करीब 30 इकाईयां स्थापित की जाएंगी। इनमें भी ज्यादातर कृषि उत्पाद व वन उत्पाद बेस्ड इकाईयां स्थापित होंगी। सभी इकाईयों में अधिकतम 10 करोड़ लागत रहने वाली है। श्री बांकेबिहारी इंडस्ट्री द्वारा साढ़े छह करोड़ रूपये निवेश कर प्लाईवुड फैक्ट्री लगाई जा रही है। पर्यटन विभाग द्वारा जंगल हेरिटेज बनाने पर करीब 13 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। ओमकारेश्वर गुड़ उद्योग मैलानी द्वारा करीब तीन करोड़ का निवेश किया जा रहा है। इसी तरह सात इकाईयां फॉरेस्ट की लकड़ी आधारित विनियर व प्लाईवुड की लगेंगी। 

जनपद की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है, जिससे यहां पर ज्यादातर निवेश कृषि उत्पाद आधारित इकाईयां स्थापित करने पर हो रहा है। गन्ना प्रमुख फसल होने के कारण एथेनॉल, डिस्टरी और बायोगैस प्लांट में करीब 487 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इसके अलावा वन उत्पाद आधारित प्लाईवुड फैक्टरी लगाने में भी अच्छा खासा निवेश हो रहा है। कई इकाईयां निर्माणाधीन हैं, जिनके इस वर्ष के अंत तक प्रारंभ होने की उम्मीद है---संजय सिंह, उपायुक्त, उद्योग, लखीमपुर खीरी।

यह भी पढ़ें- Lakhimpur News: 69 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना में छात्रों की उपस्थिति शून्य, प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे