कनाडा: एक अपार्टमेंट में चाकूबाजी, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
ओटावा। कनाडा में मॉन्ट्रियल के पश्चिम में एक अपार्टमेंट में दो महिलाओं की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। कडाना के सीबीसी न्यूज चैनल ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, सुरेटे डु क्यूबेक (एसक्यू) ने घोषणा की कि वाउड्रेइल-डोरियन में एक सशस्त्र हमले में दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरी, 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हुयी है और उसे मॉन्ट्रियल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने 44 वर्षीय एक व्यक्ति को घटनास्थल से पकड़ लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामूली चोटों से पीड़ित संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दिन में जांचकर्ताओं द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें - भारतीय विद्यार्थियों पर हमलों को रोकने के लिए 'कड़ी मेहनत' कर रहा बाइडन प्रशासन : व्हाइट हाउस