पुलिस भर्ती परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएगी योगी सरकार : जयवीर सिंह

फिरोजाबाद, अमृत विचार। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी परीक्षाएं नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएगी। जो युवा अपनी योग्यता, क्षमता और दक्षता के साथ परीक्षाओं में बैठेगा उसको पारदर्शिता के साथ नौकरी मिलेगी। अगर कोई युवा बैक डोर से परीक्षा में बैठने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। किसान आंदोलन पर कहा कि सरकार के तीन मंत्री किसान नेताओं से वार्ता कर रहे हैं, जल्द ही सकारात्मक हल निकल जायेगा।
पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह गुरुवार को मैनपुरी रोड स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहाँ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा है। जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग दक्षता, क्षमता और योग्यता होगी, वही लोग परीक्षा में पास होकर नौकरी प्राप्त करेंगे। जो लोग बैकडोर से परीक्षा अथवा नौकरी पाने का प्रयास करेंगे, वे ठगे जाएंगे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपील करते हुए कहा कि किसी के झांसे में ना आए। अपनी योग्यता के आधार पर परीक्षा में बैठें और नौकरी प्राप्त करें। अन्य सवालों पर भी मंत्री ने अपनी बात रखी।
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के तीन मंत्री किसान नेताओं से वार्ता कर रहे हैं, जल्दी ही सकारात्मक हल निकल आयेगा। इस अवसर पर एसडीएम आदेश सागर, सीओ प्रवीन कुमार, प्रभारी निरीक्षक अनिलकुमार, विपिन गर्ग, राहुल यादव, ठाकुर अश्वनी सिंह, ब्लाक प्रमुख कमलेश राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : राष्ट्रीय विधि विवि के सत्र उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी, कोर्स की होगी शुरुआत