लखनऊ दौरे पर बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन में हुए शामिल

बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशियों का प्रदेश कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ दौरे पर बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन में हुए शामिल

अमृत विचार, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशियों ने बुधवार को विधानभवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल, प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।

लखनऊ दौरे पर बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा (4)

एयरपोर्ट पर प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी का भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा बुधवार की सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ो और फूलों की वर्षा कर प्रदेश प्रभारी का भव्य स्वागत किया। 

भाजपा कार्यालय में राज्यसभा प्रत्याशियों का सम्मान समारोह

लखनऊ दौरे पर बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा (1)

राज्यसभा के प्रत्याशियों के नामांकन से पहले भाजपा कार्यालय में राज्यसभा प्रत्याशियों आरपीएन सिंह, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, बृज बहादुर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, संजय राय, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, बसंत त्यागी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे सहित प्रमुख नेता मौजूद रहे।

भारत की प्रगति और परिवर्तन की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है - बैजयंत जय पांडा

लखनऊ दौरे पर बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा (3)

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों को बंसत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को नेतृत्व प्रदान करना ही भाजपा की नीति है और भाजपा के प्रत्येक निर्णय में यह नीति परिलक्षित होती है। देश की 140 करोड़ जनता प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कर चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति और परिवर्तन की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व की प्रत्येक समस्या के समाधान में भारत की आवश्यकता विश्व को महसूस हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की 25 करोड़ आबादी को गरीबी से बाहर निकालने का काम विगत 10 वर्षों में हुआ है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश की प्रगति, माफिया मुक्ति, गांव, गरीब, किसान की उन्नति संभव हुई है। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण की नीति पर चलते हुए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

सभी वर्गो के प्रत्याशी घोषित करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का आभार - भूपेन्द्र सिंह चौधरी

वहीं प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए सभी वर्गो का प्रत्याशी के रूप में प्रतिनिधित्व घोषित करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का प्रदेश भाजपा इकाई आभार व्यक्त करती है। हम सभी मिलकर पार्टी की अपेक्षा के अनुसार कार्य करते हुए पार्टी के प्रत्येक संकल्प को पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की नीति ने देश की दशा को बदला है और देश उन्नति की दिशा में बढ़ चुका है। उत्तर प्रदेश अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के लिए संकल्पित है।

ये भी पढ़ें:-  राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद, जानिये नाम...

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे