शाहजहांपुरः गांजा तस्करी में छत्तीसगढ़ में दो दोस्तों के साथ पकड़ा गया खुटार का युवक

शाहजहांपुरः गांजा तस्करी में छत्तीसगढ़ में दो दोस्तों के साथ पकड़ा गया खुटार का युवक

शाहजहांपुर, खुटार,अमृत विचार: खुटार के रहने वाले युवक को उसके दो दोस्तों के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार किया है। जनपद बालोद के थाना पुरुर की पुलिस ने उसकी गाड़ी से 60 किलो गांजा बरामद किया है।

खुटार के गांव कुसुमा निवासी विकास गुप्ता सात फरवरी को अपने दोस्त बाराबंकी निवासी रवि कश्यप और लखनऊ के कस्बा राजाजीपुरम के मोहल्ला तालकटोरा निवासी आंचल सक्सेना के साथ प्रांत छत्तीसगढ़ के जिला बालोद के थाना पुरुर क्षेत्र में गए थे। उसी दौरान कस्बा पुरुर के गांव कोंडागांव-कैशकाल क्षेत्र से होकर आ रहे थे।

जहां गांव जगतरा में स्थित दुर्गा मंदिर के पास हाईवे पर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। पुरुर के थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि गाड़ी की तलाशी में डिग्गी में सीट के नीचे गांजा के 10 पैकेट बरामद हुए। जिसमें करीब 60 किलो गांजा मिला, जिले लेकर लखनऊ में तस्करी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया और तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुरः गर्रा नदी पर बनेगा दूसरा पुल, बनने लगी डीपीआर, जाम में फंसती हैं एंबुलेंस, लोनिवि मंत्री ने दिए निर्देश