बहराइच: एफएलएन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 13 शिक्षक, स्पष्टीकरण तलब
बीएसए ने पयागपुर और हुजूरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

बहराइच, अमृत विचार। भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत FLN नामक कार्यक्रम को जांचने के लिए सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने हुजूरपुर और पयागपुर ब्लॉक संसाधन केंद्रों का निरीक्षण किया। ब्लॉक संसाधन केदो के सभागार में एफएलएन प्रशिक्षण समुचित चल रहा था, लेकिन 13 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित मिले उनसे बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया है।
आपको बताते चलें कि एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य 3 वर्ष से 8 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को भाषा और गणित की शिक्षा प्रदान करना है। एफएलएन मिशन भारत के सभी राज्यों में संचालित हो रहा है उसी के तहत जिले के हुजूरपुर और पयागपुर विकास क्षेत्र हुजूरपुर के ब्लॉक संसाधन केद्रो पर प्रशिक्षण कार्यशाला चल रही है।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक और शिक्षामित्र प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने अचानक हुजूरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचकर एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया।
यहां पर ब्लॉक संसाधन केंद्र हुजूरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण कार्य सुव्यवस्थित होता मिला। बीएसए तिवारी ने बताया कि एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 50-50 के दो बैच में प्रशिक्षण संदर्भ दाता द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसमे से 13 प्रतिभागी अनुपस्थित पाए गए।
सभी अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निपुण भारत मिशन के महत्वपूर्ण तथ्यों संदर्शिका, कार्य पुस्तिका और पाठ्यपुस्तक के संरेखण एवं दैनिक कार्य योजना पर जानकारी दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लेने एवं उसे धरातल पर गुणवत्ता पूर्वक क्रियान्वयन करने की रणनीति तैयार करके शिक्षण को रोचक बनाने संबंधी निर्देश दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खंड पयागपुर में भी चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया जिसमे सभी 50 प्रतिभागी उपस्थित मिले। इस दौरान वैत्विक सहायक पवन श्रीवास्तव, कनिष्ठ लिपिक आकाश अवस्थी, प्रशिक्षक विजय सरोज, भूपेंद्र सिंह, अनिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-श्रीराम दर्शन यात्रा: सुव्यस्थित संचार के लिए लगाए गए 138 फोन, अयोध्या धाम में चल रहा बहुभाषी काल सेंटर