बरेली: भाजपा से जुड़े लोधी विजय राणा साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल
बरेली, अमृत विचार। शहामतगंज स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को भाजपा से जुड़े लोधी विजय राणा साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मात्र पार्टी है, जो किसान, गरीब, वंचित और छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ती है।
पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार ने कहा कि तेजी के साथ लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। झम्मन लाल, सोमपाल शर्मा, लेखराज, ठाकुर दास, जागन लाल वर्मा, रेबा राम, छेदा लाल, हरिश सिंह राणा आदि पार्टी में शामिल हुए। प्रवक्ता पं. राज शर्मा, बरेली लोकसभा क्षेत्र के कोआर्डिनेटर विपुल गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष कमरगनी, सहजेंदर दीक्षित, कमरूद्दीन सेफी, ऋषि पाल सिंह, प्रेमपाल गौतम, चंद्रपाल कश्यप मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई RO और ARO की परीक्षा, सीसीटीवी कैमरे की रही नजर