हल्द्वानी: कर्फ्यू हल्द्वानी में, असर पहाड़ तक...पहाड़ के सब्जी कारोबारी कम संख्या में पहुंच रहे मंडी

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में कर्फ्यू लगने का असर पहाड़ तक पड़ने लगा है। जोखिम की वजह से न आढ़ती सब्जियां मंगा रहे हैं, न खरीदार मंडी पहुंच रहे हैं। इससे पहाड़ में सब्जियों की किल्लत होने लगी है।
बीते गुरुवार से अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि जिलों को सब्जियां कम गई हैं, जिससे अब वहां सब्जियों की कमी होने लगी है। आढ़तियों ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों से सब्जी की औसतन 40 से 60 गाड़ियां प्रतिदिन मंडी में आती हैं। साथ ही यहां से 40-50 गाड़ियां प्रतिदिन पहाड़ को जाती हैं। इसी तरह फलों के 10-12 ट्रक प्रतिदिन मंडी में आते हैं, जिसमें से 40-50 प्रतिशत पहाड़ को जाते हैं।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों में कारोबार में 25-30 प्रतिशत गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय खरीदारी व मंगल पड़ाव मंडी नहीं खुलने का असर भी पड़ा है। अल्मोड़ा के व्यापारी किशोर कुमार ने बताया कि यहां से कम ही लोग मंडी आ रहे हैं, जो गाड़ियां हल्द्वानी में हैं, वे ही सब्जियां ला रही हैं।
इधर, ज्यादातर आढ़ती सब्जियां खराब होने व उचित दाम न मिलने से किसानों से सब्जियां नहीं मंगा रहे हैं। शनिवार को एक आढ़ती को किसान ने फोन किया तो उसने स्पष्ट कह दिया कि आप अपने रिस्क पर सब्जी ला रहे हो तो ले आओ। आढ़ती ने बताया कि खरीदार न होने से पुरानी सब्जियां अब तक नहीं बिकी हैं। मंडी में ज्यादातर आढ़तियों ने कहा कि किसानों से जोखिम उठाने की बजाय स्थितियां सामान्य होने तक रुकने को कहा है। उन्होंने कहा कि सब्जियां खेत में होने से कुछ दिन सुरक्षित रहेंगी।
आज से मंडी संचालन का दिया आश्वासन
आम लोगों, किसानों व आढ़तियों की समस्याओं के मद्देनजर एसडीएम पारितोष वर्मा ने शनिवार को मंडी का दौरा किया। आढ़तियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि रविवार से मंडी सुचारू रूप से संचालित होगी। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश सिंह ने बताया कि फोन से सभी जगहों पर यह सूचना पहुंचाई जा रही है। उम्मीद है कि शनिवार रात्रि को मैदानी क्षेत्र से फल-सब्जियां व पहाड़ से कारोबारी मंडी पहुंचेंगे।