Auraiya: पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रधान के चचेरे भाई का हत्यारोपी; आग तापते समय सिर में सब्बल मारकर की थी हत्या...

Auraiya: पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रधान के चचेरे भाई का हत्यारोपी; आग तापते समय सिर में सब्बल मारकर की थी हत्या...

औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबदिया में प्रधान के चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। बता दें, कुछ माह पहले मृतक के चचेरे भाई व पूर्व प्रधान की भी हत्या की जा चुकी है। 

आठ फरवरी को सदर कोतवाली क्षेत्र के शहबदिया गांव निवासी रविंद्र पुत्र सोनेलाल (45 वर्ष) घर के बाहर आग ताप रहा था। तभी राजेश पुत्र कुंअर लाल उर्फ छोटई ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। शहबदिया ग्राम प्रधान के जेठ के मर्डर से गांव में दहशत का माहौल है। 

बीती 26 जुलाई को शहबदिया पूर्व प्रधान रिंकू दोहरे की भी हत्या हुई थी। इस बार प्रधान के चचेरे भाई पर जानलेवा हमला किया गया था। उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया था। हत्या के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। 

शुक्रवार की रात पुलिस ने आरोपी को रुदौली मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने रविंद्र की सिर में सब्बल से प्रहार कर हत्या कर दी थी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार की रात रुदौली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: हाउस टैक्स न देने पर आठ घर होंगे सील; कई नोटिसों के बाद भी नहीं जमा किया कर...दूसरे जोनों में भी होगी कार्रवाई...

ताजा समाचार

ब्रेकिंग: हल्द्वानी: विद्युत यांत्रिक खंड के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा
मुरादाबाद : अग्निशमन दल ने जिला अस्पताल में किया मॉकड्रिल, राेगियों को दूसरी मंजिल से सुरक्षित लाकर एंबुलेंस में बैठाया
बिना नोटिस के बुलडोजर की कार्यवाई गलत : सपा व्यापार सभा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 
प्रधानाचार्य के खिलाफ विद्यार्थियों का प्रदर्शन, की नारेबाजी : क्लॉस रुम में फैली गंदगी की शिकायत पर भड़के प्रधानाचार्य
चित्तौड़गढ़ में मिली 35 हजार साल पुरानी चित्रकारी, आखिर क्या है पाषाण युग से संबंध
Exclusive: भैरवघाट और सिद्धनाथ बनेंगे दर्शनीय स्थल, सीएम वैश्विक नगरोदय योजना से दोनों घाटों का होगा री-डेवलपमेंट और सुंदरीकरण