ब्रेकिंग: हल्द्वानी: विद्युत यांत्रिक खंड के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा

ब्रेकिंग: हल्द्वानी: विद्युत यांत्रिक खंड के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार।  विद्युत यांत्रिक खंड लोक निर्माण विभाग भीमताल के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। एक ठेकेदार की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। ठेकेदार से सहायक अभियंता ने काम के भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

विजिलेंस के अनुसार एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने विद्युत यांत्रिकी खंड (लोनिवि) भीमताल में कोटेशन कार्यादेश के आधार पर तीन लाख रुपये का काम उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया था। जिसके भुगतान के एवज में कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता दुर्गेश पंत निवासी अमरावती कॉलोनी हल्द्वानी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ठेकेदार की शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जान बुना। आरोपी सहायक अभियंता ने ठेकेदार से रिश्वत लेने के लिए शुक्रवार को हल्द्वानी में विद्युत यांत्रिक खंड कार्यालय में बुलाया। यहां आरोपी विभागीय काम से आया था।

जब सहायक अभियंता दुर्गेश पंत कार्यालय में ही ठेकेदार से 10 हजार रुपये ले रहा था, उसी समय विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके आवास और कार्यालय में तलाश की जा रही है। साथ ही उसकी चल और अचल संपत्ति की भी पूछताछ हो रही है। विजिलेंस टीम का नेतृत्व विजिलेंस हल्द्वानी के निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य ने किया।

ताजा समाचार

Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना