Auraiya News: बूम जाम होने से खुला रहा रेलवे फाटक, कई ट्रेनों को आउटर पर रोका गया

Auraiya News: बूम जाम होने से खुला रहा रेलवे फाटक, कई ट्रेनों को आउटर पर रोका गया

औरैया के अछल्दा कस्बा के 13 बी क्रासिंग पर दोपहर में रेलवे फाटक का बूम जाम हो गया। जिससे रेलवे फाटक खुला रह गया, फाटक खुला रहने से वाहनों का आवागमन लगा रहा।

औरैया, अमृत विचार। अछल्दा कस्बा के 13 बी क्रासिंग पर दोपहर में रेलवे फाटक का बूम जाम हो गया। जिससे रेलवे फाटक खुला रह गया, फाटक खुला रहने से वाहनों का आवागमन लगा रहा। वहीं आउटर पर ट्रेन को रोका गया। रेलवे क्रासिंग पर इमरजेंसी बूम लगने के बाद ट्रेनों को निकाला गया।

कस्बा से निकली रेलवे क्रासिंग 13 बी पर दोपहर करीब 12 बजकर 16 मिनट पर रेलवे क्रासिंग को खोला गया था रेलवे फाटक खुलने से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। गेटमेन द्वारा जब रेलवे क्रासिंग बन्द करने के लिए सिग्नल मिला तो गेट मैंन द्वारा फाटक बंद करने का प्रयास किया। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते फाटक बंद नहीं हो सका।

जिससे वाहनों का आवागमन चलता रहा, वहीं फाटक खराब होने से इटावा से कानपुर जा रही पूरी एक्सप्रेस ट्रेन को डाउन लाईन के आउटर पर रोक दिया। अप लाईन के आउटर पर मालगाड़ी को रोक दिया गया रेलवे क्रासिंग पर जब इमरजेंसी बूम लगाकर रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया।

उसके बाद ही ट्रेनों को रवाना किया गया, रेलवे फाटक खराब होने की सूचना गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को दी, तब टेक्निकल विभाग के लोगों द्वारा रेलवे फाटक को करीब पौने घंटे के बाद दोपहर एक बजे ठीक किया गया और इमरजेंसी बूम को हटा कर आवागमन चालू किया गया।

ये भी पढ़ें- Unnao Crime: फंदे से लटकता मिला युवक का शव... भाई ने भी आग लगाकर दी थी जान, जांच में जुटी पुलिस