बांदा : लोकसभा में फिर गूंजी पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग, सांसद ने सदन में उठाया मुद्दा
.jpg)
बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले अलग बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग तेज होने लगी है। इसी क्रम में हमीरपुर-महोबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने एक बार फिर सदन में बुंदेलखंड अलग राज्य का मुद्दा उठाया है। चित्रकूटधाम मंडल के लोगों ने सांसद के इस कार्य की सराहना की है।
सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने एक बार फिर सदन में बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई। सांसद ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट, अटल भूजल योजना, हर घर नल, डिफेंस कारिडोर, गौपालकों को मासिक आर्थिक मदद योजना से बुंदेलखंड के लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है। लेकिन बुंदेलखंड अलग राज्य बनाने की जनता की मांग आजादी से पहले से रही है और इस मांग को व्यापक जनसमर्थन भी है। यह मांग प्रमुख रूप से विकास पर आधारित है। पृथक राज्य बन जाने से अन्य राज्यों की तरह पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। सांस्कृतिक विकास को पंख लगेंगे। पूरे विश्व में बुंदेली संस्कृति और बोली की धमक रहेगी। बुंदेली भाषा अभी तक संविधान की आठवीं सूची में शामिल नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व बांदा-चित्रकूट सांसद भी सदन में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग कर चुके हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि सांसद की पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाने के लगातार प्रयासों से यह प्रबल संभावना जग उठी है कि बुंदेलखंड राज्य जल्दी बन जाये। एक बार फिर सदन में अलग राज्य की मांग करने पर उनके इस प्रयास की सराहना की है।