जन विश्वास खो चुकी है भाजपा-जजपा सरकार, लायेंगे अविश्वास प्रस्ताव: हुड्डा

जन विश्वास खो चुकी है भाजपा-जजपा सरकार, लायेंगे अविश्वास प्रस्ताव: हुड्डा

चंडीगढ़। हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है, इसलिये कांग्रेस इसके खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। 

हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ये सरकार युवाओं को रोजगार, किसानों को एमएसपी, कर्मचारियों को वेतन, व्यापारियों को राहत और नागरिकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। 

ये भी पढे़ं- AAP ने असम में तीन लोकसभा सीट के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

 

ताजा समाचार