Lucknow News : भ्रामक कमेंट एक्स पर करने वाले 18 पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar: निशातगंज में शनिवार को बेतरतीब ढंग से ई-रिक्शा लेकर खड़े चालक नूर अहमद को सिपाही ने डंडा मार दिया था। जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच एक्स पर ताबड़तोड़ कई पोस्ट कर ड्राइवर की मौत होने की अफवाह फैलाई गई। कुछ पोस्ट में भड़काऊ बातें भी लिखी थी। यह आरोप लगाते हुए चौकी प्रभारी गोपालपुरवा ने महानगर कोतवाली में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुंवर वीर विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को सिपाही जगपाल पर एक ड्राइवर से मारपीट करने का आरोप लगा था। घायल को अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल में इलाज के बाद नूर आलम ने पुलिस को बताया कि भीड़ बढ़ने के दौरान वह सड़क पर गिर गया था। ड्राइवर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने एक्स पर पोस्ट किए। जैनब सिद्दीकी ने लिखा है कि निशातगंज चौराहे के पास पुलिस की पिटाई से ई-रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई।

इस तरह से फैथ ऑफ इण्डिया, अलादीन पाशा, इशराक आजमी, तरन्नूम बानो, एआईएमआईएम के सूफियान अंसारी, फरहान, जगीरा, मेंहदी लश्कर, मो. हमजा खान, जीशान अहमद सैफी, मेराज अहमद, आजम खान, प्रिंस आहिल, निदा, संजू सिंह, आरजी विवर समेत एक अन्य एक्स हैण्डल से आपत्तिजनक पोस्ट किए गए। जिनका मकसद माहौल बिगाड़ना था। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- माहौल बिगड़ने की काेशिश : बर्थ-डे पार्टी में पथराव कर मेहमानों को पीटा, तोड़फोड़ कर की नारेबाजी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज