बरेली: काम नहीं करने वाले पांच ठेकेदार ब्लैकलिस्ट होंगे, मेयर बोले- निगम की छवि को धूमिल करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

बरेली: काम नहीं करने वाले पांच ठेकेदार ब्लैकलिस्ट होंगे, मेयर बोले- निगम की छवि को धूमिल करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

बरेली, अमृत विचार : नगर निगम से विकास कार्यों का ठेका लेने के बाद काम नहीं कराने वाले पांच ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। ठेका लेने के दो साल बाद भी सड़क और नाली नहीं बनने से लोग परेशान हैं। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि इससे वार्ड में जनता में छवि बनती है कि नगर निगम काम नहीं करा रहा है। ऐसे में ठेकेदारों का भुगतान भी रोका जाएगा।

ठेकेदारों का कहना है कि उनका पेमेंट रुका पड़ा है। ऐसे में वह काम कैसे करें। वार्ड-40 की पार्षद सरिता रानी ने मेयर को बताया कि वार्ड में 2021 में सतीपुर नाला निर्माण का काम अनवार ठेकेदार को दिया गया लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया। इसी तरह वाल्मिकी बस्ती में सड़क बनाने का काम भी यही ठेकेदार कर रहे थे।

सड़क नहीं बनने से बरसता में लोगों को दिक्कत हो रही है। गंगाराम कश्यप की दुकान से चौराहे तक आरसीसी नाला का निर्माण कार्य और शिव मंदिर से नरेश के घर तक सड़क निर्माण के दोनों कार्य भी इसी ठेकेदार को दिए गए। इसके अलावा साइड पटरी का निर्माण गुलजार ठेकेदार और मीरा की पैठ में नाला निर्माण कार्य गुलाम गौस ठेकेदार को दिये गए थे। यह तीनों काम एक साल पहले दिए गए थे लेकिन अभी तक पूरे नहीं किए गए।

वार्ड-48 जोगीनवादा के पार्षद बनवारी लाल शर्मा ने मेयर को पत्र के माध्यम से बताया कि वार्ड में दो साल से तीन काम अधूरे पड़े हैं। मेयर ने जांच कराकर मुख्य अभियंता की रिपोर्ट मांगी लेकिन प्राप्त नहीं हुई। जोगीनवादा में रिलाइविल कम्युनिकेशन और जहीर अहमद ठेकेदार विकास कार्य करा रहे थे लेकिन दो साल बाद भी यह अधूरे पड़े हैं।

इस पर मेयर ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि निगम की छवि को धूमिल करने में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। निगम शहर की गलियों में भी विकास कार्य कराने में अग्रसर है लेकिन ठेकेदारों के रवैये से जनता के मन में विपरीत संदेश जा रहा है।

पांच ठेकेदारों को तत्काल ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिये हैं। इसके पहले उनका भुगतान भी रोकने की बात नगर आयुक्त से कही है। नगर आयुक्त से ठेकेदारों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जंक्शन पर एक नया प्लेटफार्म और दो एफओबी बनेंगे, रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने निरीक्षण के दौरान देखी ड्राइंग

ताजा समाचार

बाराबंकी: सपा विधायक धर्मराज ने भाजपा को बताया आतंकवादी संगठन, बढ़ा विवाद तो लिया यूटर्न
कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए
कन्नौज में शॉर्ट सर्किट से बैटरी शोरूम में लगी आग: 75 लाख का नुकसान, दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप
लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...