बरेली: जंक्शन पर एक नया प्लेटफार्म और दो एफओबी बनेंगे, रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने निरीक्षण के दौरान देखी ड्राइंग
बरेली, अमृत विचार : बरेली जंक्शन का नए सिरे से विस्तार कर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां एक प्लेटफार्म और दो लाइन के अलावा 12-12 मीटर चौड़े एफओबी बनाने की तैयारी है। इन कार्यों पर करीब तीन सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। अधिकारियों के मुताबिक अब ड्राइंग फाइनल करने की कवायद चल रही है।
सोमवार को चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्टेशन डेवलपमेंट उत्तर रेलवे अंजनी कुमार जंक्शन का निरीक्षण किया और इंजीनियरिंग के अधिकारियों साथ स्टेशन की ड्राइंग देखी और दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इंजीनियरिंग के अधिकारियों से रेलवे कॉलोनी, रेलवे की जमीन पर बने डाकघर, आरक्षण कार्यालय, द्वितीय प्रवेश, प्रथम प्रवेश, प्लेटफार्म, पार्सल कार्यालय, आरएमएस आदि के बारे में जानकारी ली।
उनके साथ गति शक्ति मुरादाबाद मंडल के सीपीएम यशवंत सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर सपना मीणा, सीनियर डीईएन थर्ड मुरादाबाद मंडल अनुपम चाहर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य से उमराह कराने के बहाने 5.40 लाख की ठगी, मुख्यमंत्री के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज