लखनऊ: पीएम आवास के नाम पर भी चल रहा खेल!, मकान का लालच देकर पीड़ित से ठग लिए 3.25 लाख रुपए, केस दर्ज

लखनऊ: पीएम आवास के नाम पर भी चल रहा खेल!, मकान का लालच देकर पीड़ित से ठग लिए 3.25 लाख रुपए, केस दर्ज

लखनऊ। गुड़म्बा इलाके में पीएम आवास के नाम पर कई लोगों से 3.25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

जानकीपुरम निवासी दिलीप कुमार वर्मा ईको गार्डेन में पंप ऑपरेटर हैं। उनका राजाजीपुरम सहकारी बैंक में खाता है। बैंक में उनकी मुलाकात कर्मचारी आशुतोष शर्मा से हुई। उसने उन्हें पीएम आवास योजना में गोमतीनगर अवध विहार योजना में फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। झांसे में आकर दिलीप वर्मा ने बेटी दीपांजलि वर्मा, बहनोई की बेटी अंजली वर्मा और राजेश की मां फूल कुंवारी के नाम से तीन फ्लैट लेने की हामी भर 2.10 लाख ले लिये।

अलॉटमेंट लेटर और कब्जा पत्र मिलने पर पीड़ित अवध विहार कॉलोनी आफिस पहुंचे। जहां कागजात में कुछ खामी बता आरोपी ने छह माह दोबारा घर बुला फ्लैट की कीमत एक लाख रुपये बढ़ने की बात कही। पीड़ितों ने 1.15 लाख रुपये दे दिये। कई माह टालमटोल के बाद फ्लैट नहीं मिलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे। तब आरोपी संजीत ने 1.15 लाख के दो चेक दिये, जो बाउंस हो गए। 3.25 लाख की ठगी होने पर पीड़ित दिलीप कुमार वर्मा ने डीसीपी उत्तरी से शिकायत की। उनके निर्देश पर गुड़म्बा पुलिस ने आशुतोष शर्मा और संजीत प्रसाद के खिलाफ धाेखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर नितीश कुमार ने बताया मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

साइबर अपराधियों ने दो लोगों के खाते से 2.70 लाख पार किये

लखनऊ। साइबर अपराधी ने वीडियो कॉल कर केवाईसी के नाम पर युवक के खाते से 2.45 लाख ट्रांसफर कर लिये। कृष्णानगर के पंडित खेड़ा स्थित गोल्ड सिटी निवासी सुधाकर दत्त त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके नंबर पर वीडियो कॉल आई। उधर से बोल रहे जालसाज ने केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर बैंक डिटेल हासिल की। इसके बाद तीन बार में उनके खाते से 2,44,800 रुपये ट्रांसफर कर लिये। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। उधर, एलडीए कॉलोनी सेक्टर- एच निवासी वंशराज सेठी से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 25,200 रुपये ट्रांसफर कर लिये। पीड़ित ने आशियाना थाने में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

यह भी पढें: बहराइच: विद्यालय जा रहे छात्र पर कुत्ते ने किया हमला, हुआ लहुलुहान