हरदोई : घरेलू झगड़े से परेशान हुआ हिस्ट्रीशीटर, खुद को मारी गोली
हरदोई, अमृत विचार। एक हिस्ट्रीशीटर ने घर के अंदर खुद को गोली मार ली। उसके आत्महत्या करने की खबर से न सिर्फ पब्लिक में खलबली मच गई बल्कि पुलिस भी सन्न रह गई। बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े के कारण उसने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस हर एक पहलू से छानबीन कर रही है।
बताया गया है कि बुधवार की देर शाम को पाली थाने के भरखनी निवासी 45 वर्षीय राजकुमार सिंह उर्फ रिंकू पुत्र जितेंद्र ने अपने घर के अंदर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार उर्फ रिंकू अपराधी था। शराब के नशे में अक्सर उसका झगड़ा हुआ करता था। साल 2008 में उसकी हिस्ट्री सीट खुली थी। उसके ऊपर कई मुकदमे चल रहे थे। एक हिस्ट्रीशीटर का खुद को गोली मारकर जान देने की खबर से न सिर्फ पब्लिक में खलबली मच गई बल्कि पुलिस तक सन्न रह गई। घटना की जानकारी होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव के अलावा वहां पड़े तमंचे को अपने कब्ज़े में लेते हुए हर एक पहलू से छानबीन करनी शुरू कर दी है, साथ ही घर वालों के अलावा उसके पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Budget Session 2024 Live: आज संसद में पेश होगा देश का अंतरिम बजट, जानें क्या होगा खास?