शाहजहांपुर: भैंस बेचकर जा रहे ग्रामीण की जेब से उड़ाए 67 हजार रुपये...सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कलान, अमृत विचार। भैंस बेचकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे ग्रामीण की पड़ोस में बैठे शख्स ने काट दी और उसमें से 67 हजार रुपये लेकर अपने साथी की बाइक पर बैठ कर भाग गया। पीड़ित ने दी तहरीर दी है। पुलिस जेबकतरे की तलाश में जुटी है, उसकी सुरागरसी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है।
परौर थाना क्षेत्र के गांव गोलागंज निवासी मोहम्मद हसन एवं कुन्डरिया निवासी नंदलाल शनिवार शाम तीन बजे अमिदापुर में स्थित नखासे में अपनी भैंस 67 हजार रुपये में बेचकर घर जाने के लिए परौर चौराहे पर ई-रिक्शा पर बैठे थे। वहीं ई-रिक्शा पर एक अनजान व्यक्ति भी बैठ गया। ई-रिक्शा जब परौर रोड से सथरी मोड़ के आगे पहुंचा ही था कि मौका पाते ही अनजान व्यक्ति ने मोहम्मद हसन की जेब काट ली और उसमें रखें 67 हजार रुपये लेकर भाग खड़ा हुआ। उसके आगे एक बाइक पर सवार व्यक्ति ने उसे बैठा लिया और भाग गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने पुलिस फोर्स लगाकर उसकी तलाश शुरू करा दी लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग सका। उधर जेबकतरों की तलाश में पुलिस ने परौर रोड पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और उनकी निगरानी शुरू कर दी है। जिससे जेब कतरे का सुराग लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रात में दबंगों ने खाली कराया मकान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...छेड़छाड़ का आरोप