लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 

लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 

केशवापुर, अमृत विचार। मोहम्मदी और गोला वन रेंज की सीमा पर भल्लिया बुजुर्ग ग्राम के समीप नेशनल हाइवे के निकट सिंचाई किये गए गेहूं के खेत में वन्यजीव के पगचिन्ह मिलने पर ग्रामीण और वनकर्मी एकत्र हो गए। वनकर्मियों ने बाघ के पगचिन्ह होने की पुष्टि की है।

शुक्रवार देर शाम एक कार के सामने से बाघ सड़क पार करते हुए खेतों की ओर चला गया। डरे हुए कार चालक ने ईंट भठ्ठा पर इसकी जानकारी दी। बाघ के पग चिन्ह मिलने से कार चालक की बात की पुष्टि हुई। ग्रामीणों की सूचना पर गोला रेंज के वन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। वन दरोगा अंकित बाबू, अफजल खां, शैलेन्द्र त्रिवेदी, गामा डाकिया, वाचर अभय, पिंटू यादव ने पग चिन्ह देख कर बाघ होने की पुष्टि की और बताया कि बाघ के गोला जंगल की ओर जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज