कन्नौज हादसा: अस्पताल में पहुंचे घायल तो सीएमएस ने खुद संभाली कमान, लोगों का कराया एक्सरे और सीटी स्कैन
कन्नौज, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर भवन निर्माण के दौरान लिंटर गिरने से घायल हुए मजदूरों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यह देख सीएमएस ने खुद ट्रामा सेंटर पहुंच कर उपचार की कमान संभाली।
जिला अस्पताल में घायलों के पहुंचने से जीटी रोड पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज तेजी से आ रही थी। एक साथ कई एंबुलेंस के जिला अस्पताल पहुंचते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने खुद पहुंच कर मौजूद डॉक्टरों को ट्रामा सेंटर बुलाया। घायलों को उपचार दिलाया। किसी का एक्सरे तो किसी का सीटी स्कैन कराया गया। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर या मेडिकल कालेज भेजा गया।
यही नहीं सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता ने फोन कर विनोद दीक्षित अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु दुबे टीम के साथ पहुंचे। इस के अलावा सीएमओ कार्यालय से भी एसीएमओ भी जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में जिन घायलों को लाया गया उनके परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गये। इससे जिला अस्पताल में भी हौच-पौच रही। पर सभी को उपचार ठीक तरह से दे दिया गया।