लखीमपुर खीरी: जालसाजों ने ऑनलाइन हड़पी थी रकम, 2.36 रुपये वापस हुए तो खिले चेहरे
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर की साइबर क्राइम शाखा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर आठ लोगों के खाते से निकालकर हड़पी गई 2,36,798 रुपये की धनराशि वापस कराई है। इससे खाते धारकों के चेहरे पर चमक देखी गई।
शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली की साइबर क्राइम की टीम इंस्पेक्टर अपराध हरिप्रकाश के नेतृत्व में लगातार रुपये वापस कराने का अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के शिकार बने राजेश कश्यप के 5000, मिड्डी के 1,648, प्रियांशी के 2,150, अंजुम से 18,000, फिरोज खान से 1,15,000, अमन से 30,000, गौरव महेन्द्रा से 15,000, और मनीष गुप्ता से 50,000 रुपये धोखाधड़ी कर ऑनलाइन हड़प लिए थे। साइबर टीम ने जांच करने के बाद सभी आठ आवेदकों के खाते से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गयी कुल 2,36,798/- रुपये की धनराशि वापस कराई है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: इंजन से कटकर युवक की मौत...आधा घंटा खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन