लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
मकान में ताला डालकर पैतृक गांव गया था परिवार
पलिया कलां, अमृत विचार। पुलिस से बेखौफ चोरों ने सीओ आवास से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक व्यापारी के मकान का ताला तोड़ दिया। चोर अलमारी आदि का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये और करीब एक लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना से नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया है, लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
नेपाल सीमावर्ती थारू ग्राम वनगवां निवासी व्यापारी श्रवण कुमार राना ने पलिया नगर के सम्माननीय वैश्य धर्मशाला के पीछे बस्ती में अपना घर बनवा रखा है। जिसमें उनका परिवार रहकर बच्चों की पढ़ाई करवाता है। इन दिनों छुट्टियां होने के चलते घर के सभी सदस्य अपने गांव वनगवां गए हुए थे। घर पर ताला पड़ा हुआ था। शुक्रवार की रात चोर दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। चोरों ने कमरे का गेट और उसमें रखी अलमारी के ताले तोड़ दिए और बेखौफ होकर पूरा घर खंगाल डाला। शनिवार की सुबह आसपास के लोगों ने जब दूसरी मंजिल के कमरे खुले देखे तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने मकान मालिक श्रवण कुमार राना को घटना की सूचना दी। इससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों के साथ मकान मालिक मौके पर पहुंचे। कमरे में गए तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि चोर अलमारी में रखे 50000 रुपये नकद, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल व बच्चों की दो गुल्लक समेत करीब एक लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच कराई जा जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई। उससे करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर सीओ का आवास है, लेकिन चोरों को पुलिस का कतई भय नहीं रहा और वह वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
पलिया पुलिस भले ही नगर में गश्त व्यवस्था प्रभावी होने का दावा कर रही हो, लेकिन शुक्रवार की रात सीओ आवास के निकट चोरी की वारदात ने पुलिस के इस दावे की पोल खोलकर रख दी है। नगर वासियों का कहना है कि रात दस बजे के बाद पुलिस सड़कों पर एक-दो जगहों पर जरूर दिख जाती है, लेकिन मोहल्लों में कभी-कभार ही आती-जाती है। इससे अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। लोगों ने नगर में रात गश्त तेज कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज