Free education : अगर आप भी बच्चों को दिलाना चाहते हैं निःशुल्क शिक्षा तो जल्द करें आवेदन, ये है लास्ट डेट
दो फरवरी तक अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कर सकते हैं आवेदन
बहराइच, अमृत विचार। जिले के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की ओर प्रवेश पत्र के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में बिना देर कर गरीब तबके के लोग अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए फार्म भरवा सकते हैं। दो फरवरी के बाद फॉर्म नहीं भरे जायेंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय ग्राम सिसवा तहसील मनकापुर जनपद गोण्डा के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको के तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 व 09 में कुल 140 सीट उपलब्ध हैं। इनमें 70 बालक एवं 70 बालिकाओं का अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आफ लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में श्रम विभाग एवं जिला सेवायोजन कार्यालय से प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे के बीच प्राप्त किये जा सकते है।
श्रम अधिकारी सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन अतिरिक्त पासपोर्ट फोटो के साथ 02 फरवरी 2024 की सांय 05 बजे तक श्रम विभाग कार्यालय में जमा किये जा सकते है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2024 को कक्षा 6 के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक कक्षा 09 के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग छात्रों के लिए 40 मिनट अतिरिक्त समय दिये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय के कमरा नम्बर 28 व 19 एवं सीयूजी नम्बर 7518024026 पर सम्पर्क कर सकते है।
आवासीय मिलेगी शिक्षा
श्रम अधिकारी सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को रहकर शिक्षा ग्रहण करनी होगी। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को नाश्ते के साथ भोजन निःशुल्क मिलेगा।
ये भी पढ़ें -फाइलेरिया मुक्त होगा UP, मिशन मोड में आई सरकार, सीएम योगी बोले - एमडीए राउंड के दौरान जरूर करें दवा का सेवन