Chitrakoot News: वृद्ध की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या... रक्तरंजित शव देख परिजनों के उड़े होश

चित्रकूट में वृद्ध की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या।

Chitrakoot News: वृद्ध की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या... रक्तरंजित शव देख परिजनों के उड़े होश

चित्रकूट में वृद्ध की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौके का मुआयना किया और अधीनस्थों को वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

चित्रकूट, अमृत विचार। शौच के लिए गए वृद्ध के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौके का मुआयना किया और अधीनस्थों को वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

बहिलपुरवा थानांतर्गत शीतलपुर तरौंहा गांव निवासी लालजी (62) रोजाना की तरह लोटा और टार्च लेकर मंगलवार सुबह पांच बजे के आसपास शौच के लिए खेतों की ओर गए थे। देर तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई। ग्रामीण के चचेरे भाई गिरधारी लाल ने सबसे पहले उनका रक्तरंजित शव खेत के पास पड़ा देखा। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ग्रामीण पर पीछे से किसी धारदार हथियार से वार किया गया है, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर सीओ सिटी हर्ष पांडेय और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि परिजनों से पूछतांछ के बाद पता चला है कि लालजी की किसी से रंजिश या लड़ाई-झगड़ा नहीं था। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़कर जेल भेजेगी। 

जिला पंचायत सदस्य ने दी चेतावनी 

जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने इस हत्याकांड पर नाराजगी जताई है और पुलिस-प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। हत्याकांड के बाद परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचीं मीरा ने कहा कि यह दुखद है कि जिले में खास तौर पर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ वारदातें हो रही हैं। प्रशासन को इसका संज्ञान लेना होगा। कहा कि अगर वारदातें नहीं रुकीं और इनका खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad Crime: CM Yogi आदित्यनाथ की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दरोगा की मौत... एक माह से अवकाश पर चल रहे थे