हरदोई: बेटे के सिर से उठा पिता का साया, बीएसए ऑफिस से घर पहुंचें शिक्षक की बिगड़ी हालत, मौत

हरदोई: बेटे के सिर से उठा पिता का साया, बीएसए ऑफिस से घर पहुंचें शिक्षक की बिगड़ी हालत, मौत

हरदोई। बेहंदर ब्लॉक में तैनात शिक्षक अपना तबादला लेटर लेने बीएसए ऑफिस पहुंचा और वहां से वापस घर लौट गया। वहां पहुंच कर उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। उसे लखनऊ ले जाया जा रहा था, उसी बीच उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके घर वालों की तहरीर पर शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया है कि मल्लावां कोतवाली के तेंदुआ गांव निवासी रवि कुमार उर्फ सोनू बाबा बेहंदर ब्लाक प्राथमिक विद्यालय अटरिया में बतौर सहायक अध्यापक तैनात था। उसके भाई मोनू ने बताया की रवि कुमार उर्फ सोनू बाबा का तबादला हो गया। उसी का लेटर लेने के लिए वह अपने तीन साथियों के साथ बीएसए ऑफिस गया हुआ था। जहां से वह अपने घर वापस लौटा, जहां देर रात में उसकी तबियत बिगड़ गई।

घर वाले उसे सीएचसी मल्लावां ले गए। जहां पर डाक्टरों ने हालत नाजुक देखकर उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। घर वाले शिक्षक रवि कुमार उर्फ सोनू बाबा को ले कर लखनऊ लेकर जा रहे थे। उसी बीच उसकी रास्ते में मौत हो गई। रवि के एक बेटा है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि दी गई तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Sakat Chauth: सकट चौथ व्रत आज, बेटों की लंबी उम्र के लिए मां मांगेंगी दुआएं, जानिए चंद्रोदय का समय


ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर