Banda इलेविन को आठ विकेट से हराकर राणा इलेविन ने जीती ट्राफी, विजेता व उप विजेता टीमों और खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
बांदा इलेविन को आठ विकेट से हराकर राणा इलेविन ने जीती ट्राफी।
बांदा इलेविन को आठ विकेट से हराकर राणा इलेविन ने ट्राफी जीती। भागवत प्रसाद मेमोरियल कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता व उप विजेता टीमों और खिलाड़ी पुरस्कृत हुए।
बांदा, अमृत विचार। भागवत प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट कैनवास बाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राणा इलेविन ने बांदा इलेविन पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए विजेता कप पर कब्जा जमाया। आयोजकों ने विजेता और उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
राइफल क्लब ग्राउंड में रविवार को फाइनल मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांदा इलेविन ने निर्धारित 16 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। अन्ना ने 52 व देवेंद्र 35 रनों का योगदान दिया। राणा इलेविन के बालर अरुण ने तीन व तन्नू नंदा ने एक खिलाड़ी को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांदा इलेविन ने जाहिद के 77 और मनोज के 35 रनों की बदौलत दो विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया।
बांदा इलेविन के गेंदबाज विकास व अन्ना ने एक-एक विकेट लिया। आठ विकेट से राणा इलेविन ने बांदा इलेविन को पराजित करते हुए विजेता कप पर कब्जा जमाया। समापन पर भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी चेयरमैन अंकित कुशवाहा व भागवत प्रसाद इंटर कालेज प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार समेत सपा नेता ओमनारायण त्रिपाठी ‘विदित’ ने विजेता व उप विजेता टीमों और उनके खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
अंपायर भइया, शब्बर रहे। इस मौके पर इस मौके पर नवीन प्रकाश नीतू, प्रियांशू, सौरभ, महेश साहिल, राजेंद्र अवस्थी, कुतैमा जमां, जावेद, बब्बू, अबरार, अमीर, रीतेश त्रिपाठी, आशुतोष राणा, खुर्शीद, राममिलन, अशद अल्वी, आमिर खान आदि उपस्थित रहे।