Auraiya News: युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ पर लटका मिला... तीन दिन पहले निकला था, जांच में जुटी पुलिस

औरैया में युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ पर लटका मिला।

Auraiya News: युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ पर लटका मिला... तीन दिन पहले निकला था, जांच में जुटी पुलिस

औरैया में युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ पर लटका मिला। मृतक तीन दिन पहले घर से निकला था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

औरैया, अमृत विचार। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ी में तीन दिन से लापता एक युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनो के अनुसार तीन दिन पहले घर से निकले युवक की वह रिश्तेदारियों व जानकार लोगो के यहां तलाश कर रहे थे।  

अजीतमल क्षेत्र की यमुना पटटी पर स्थिति ग्राम सिकरोड़ी निवासी राजा सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह 38 मजदूरी कर अपने परिवार पत्नी ऊषा सहित दो पुत्री अंजली, स्वाति व दो पुत्र सतेंद्र एवम जितेंद्र का भरण पोषण करता था। तीन दिन पहले घर से बिना बताए निकल गया था, जिसकी परिजन लगातार खोज कर रहे थे। रविवार की सुबह जब गांव के लोग जंगल की ओर गए तो वहां बबूल के पेड़ से शव लटका देखा।

मौके पर पहुंचे परिजनो की शव की पहचान राजा सिंह के रूप मे की। खबर पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह एंव चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने शव को पेड़ से उतरावाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पेास्टमार्टम के लिये भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मृतक गुरूवार की शाम घर से बिना बताये निकला था लेकिन परिजनो द्वारा इसकी कोई सूचना कोतवाली पर नही दी थी। रविवार को उसका शव जंगल में बबूल के पेड़ से लटका मिला है जिसका पंचनामा भरकर पेास्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: पेटीएम पेमेंट सिस्टम में हेराफेरी कर लाखों रुपये हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार... साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता

ताजा समाचार

Dihuli Massacre : 44 साल 4 महीने बाद आया कोर्ट का फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा
नागपुर हिंसा पर विधान सभा भवन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, मंत्री नितेश राणे को हटाने की मांग 
PAK vs NZ : पाकिस्तान के Khushdil Shah ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Zakary Foulkes को मारा कंधा, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना 
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री बने अवधेश भदौरिया; व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत 
Hathras News : भूगोल के प्रोफेसर की अश्लील क्लास, 59 छात्राओं के साथ शूट किए ऐसे वीडियो...पोर्न साइट्स पर अपलोड
Bareilly: कुत्ता आगे आने से बेकाबू हुई बाइक...सड़क पर गिरे युवक की बस से कुचलकर मौत