पीलीभीत: पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे तराई के 20515 युवा

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद 4543 और बढ़े मतदाता

पीलीभीत: पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे तराई के 20515 युवा

पीलीभीत, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव में 20515 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 8711 युवा महिला और 11804 युवा पुरुष मतदाता शामिल हैं। यह सभी वोटर 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू किया था। अभियान को गति देने के लिए चार विशेष दिवस भी आयोजित किए गए थे। करीब ढाई माह के पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 से 19 वर्ष के नए 4543 युवा मतदाता इस सूची में शामिल हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी किए गए आलेख्य प्रकाशन के दौरान जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 15972 थी। जो अब बढ़कर 20515 हो गई है।

बरखेड़ा विधानसभा में सर्वाधिक युवा मतदाता
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी की गई अंतिम मतदाता सूची में जिले की चारों विधानसभाओं में 4543 युवा वोटर बढ़े हैं। सदर विधानसभा की बात करें तो यहां 4017 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बरखेड़ा विधानसभा में 5921, पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में 5253 एवं बीसलपुर विधानसभा में 5324 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 11804 युवा पुरुष एवं 8711 युवा महिला मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र-युवा पुरुष-युवा महिला-योग
सदर विधानसभा-2323-1694-4017
बरखेड़ा विधानसभा-3378-2543-5921
पूरनपुर विधानसभा-3059-2194-5253
बीसलपुर विधानसभा-3044-2284-5324

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: उत्तराखंड में हुए सड़क हादसे में जहानाबाद चेयरमैन के बेटे समेत दो की मौत, एक गंभीर