पीलीभीत: उत्तराखंड में हुए सड़क हादसे में जहानाबाद चेयरमैन के बेटे समेत दो की मौत, एक गंभीर
बहन की सगाई के लिए शॉपिंग करके दोस्तों संग कार से लौटते वक्त किच्छा में हुआ हादसा
पीलीभीत, अमृत विचार। बहन की सगाई के लिए शॉपिंग करके दोस्तों संग कार में सवार होकर लौट रहे नगर पंचायत जहानाबाद की चेयरमैन ममता गुप्ता के बेटे शिवा गुप्ता की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा उत्तराखंड के कस्बा किच्छा में बाईपास पर हुआ। जिसमें चेयरमैन पुत्र समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उत्तराखंड पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। घायल को गंभीर हालत में बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में चीख पुकार मची रही।
नगर पंचायत जहानाबाद की चेयरमैन ममता गुप्ता पत्नी दुर्गाचरण गुप्ता उर्फ अन्ना की बेटी शिल्पी का रिश्ता हल्द्वानी (उत्तराखंड ) से तय हुआ है। 25 जनवरी को बेटी की सगाई होनी है। ऐसे में 23 जनवरी को बड़ा बेटा शिवा (25) अपने दोस्त बरेली जिले के नवाबागंज बाईपास निवासी आसिफ पुत्र जमीन उर्रहमान उर्फ छोटे और नवाबगंज के मोहल्ला काहरान निवासी राइस मिलर रमेश गुप्ता उर्फ बंगाली बाबू के पुत्र शिवा (25) के साथ कार में सवार होकर उत्तराखंड के रुद्रपुर में शॉपिंग करने गए थे। दिन भर शॉपिंग करने के बाद तीनों कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। देर रात किच्छा बाईपास पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चेयरमैन पुत्र शिवा गुप्ता और उसके दोस्त आसिफ की मौत हो गई। जबकि घायल नवाबगंज निवासी शिवा को बरेली के अस्पताल भर्ती कराया गया। इसकी सूचना उत्तराखंड पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को दी। रात में ही परिवार वाले किच्छा पहुंच गए। बुधवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उत्तराखंड पुलिस ने परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया।
मातम में बदल गई परिवार की खुशियां, मची चीख पुकार
उत्तराखंड के किच्छा में हुए सड़क हादसे के बाद दो परिवारों में मातम छा गया है। दिन में हंसी-खुशी घर से निकले जवान बेटों की मौत की खबर ने खुशियों को मातम में बदल दिया है। जिसने भी सुना वह रात को ही चेयरमैन के घर पहुंचना शुरू हो गया और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
बता दें कि नगर पंचायत जहानाबाद की चेयरमैन ममता गुप्ता के दो बेटे शिवा, शगुन और बेटी शिल्पी है। दो भाईयों में मृतक शिवा बड़ा था। घर पर बिटिया शिल्पी की सगाई को लेकर खुशनुमा माहौल था। इकलौती बहन की सगाई को लेकर शिवा भी खासा खुश था। परिवार वाले इसे धूमधाम से मनाने की तैयारियां कर रहे थे। इसी सिलसिले में संगाई की तारीख से दो दिन पहले मंगलवार को शिवा अपने दो दोस्तों के साथ उत्तराखंड के रुद्रपुर चला गया था।
वहां पर बताते हैं कि दिन में कपड़े वगैरह अन्य सामान खरीदा गया। इसके बाद वापसी करते वक्त रात अधिक हो गई थी। घर पर परिवार वाले बच्चों की वापसी का इंतजार कर रहे थे। मगर बेटों की वापसी के बजाए उनकी मौत की खबर घर पहुंची तो एक पल में खुशियां मातम में बदल गई। परिवार के कुछ सदस्य अन्य परिचितों संग किच्छा के लिए निकल गए। उधर, घर पर रात में ही परिचितों की आवाजाही तेज हो गई। हर कोई हादसे के बाद गमगीन दिखा। बुधवार को शव घर पहुंचा तो भीड़ जमा हो गई। गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। उधर, दूसरे मृतक आसिफ के घर पर भी मातम छाया रहा।
बंद रहा जहानाबाद का बाजार
चेयरमैन पुत्र की मौत की खबर मिलते ही लोग जमा होना शुरू हो गए। उनके आवास पर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई। अन्य नगर पालिका, नगर पंचायतों के चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन ने शोक व्यक्त किया। वहीं कस्बे के व्यापारी भी इस गमगीन पल में परिवार के साथ खड़े रहे। आवास के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। हर कोई हादसे पर दुख जताता नजर आया। कस्बे का बाजार भी शोक में बंद रहा।
रफ्तार और कोहरे का कहर
वाहनों की तेज रफ्तार और कोहरे को हादसे की वजह माना जा रहा है। मंगलवार शाम से ही कोहरा बढ़ना शुरू हो गया था। रात तक कोहरा भीषण रूप ले चुका था। कार की क्षतिग्रस्त हालत हादसे की भीषणता को बयां कर रही थी। ऐसे में तेज रफ्तार को लेकर भी कयास लगााए जाते रहे।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: जंगल किनारे खेत की रखवाली कर रहे किसान पर भालू का हमला, मौत