रामनगर: गांजा में काल बनकर दौड़ रहे है डंपर, बच्चे की बची जान...महिलाओं ने लगाया सांकेतिक जाम    

रामनगर: गांजा में काल बनकर दौड़ रहे है डंपर, बच्चे की बची जान...महिलाओं ने लगाया सांकेतिक जाम    

रामनगर, अमृत विचार। निकटवर्ती ग्राम जस्सा गांजा क्षेत्र में काल बनकर डंपर दौड़ रहे है मगर इनपर कोई लगाम कसने को तैयार नही है। मंगलवार को सुबह राजकीय इंटर कॉलेज के गेट के सामने स्कूल टाइम पर एक डंपर की चपेट में आते आते बचा।

ग्रामीणों की सूझबूझ रही कि बच्चा बच गया वर्ना हादसा होने में देर नहीं लगती। डंपर के आगे पीछे कोई नम्बर प्लेट नहीं थी ओवर लोड डंपर मौके से भाग गया। कुछ अन्य डंपर भी बिना नम्बर प्लेट के चलते है मगर परिवहन विभाग इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है।

जिससे क्षेत्र के लोग खासकर महिलायें ज्यादा गुस्से में है। महिलाओं ने मंगलवार को कुछ देर रोड पर जाम भी लगाया और शासन प्रशासन से मांग करी कि स्कूल टाइम पर डंपरों का आवागमन बंद किया जाए।

एआरटीओ इनके पेपरों की भी जांच करें क्योंकि इन डंपरों में नंबर प्लेट भी नहीं है और आक्रोशित महिलाओं ने ऐलान किया है यदि ऐसी स्थिति रही तो वह सड़को पर आंदोलन तो करेंगे ही साथ ही लोकसभा के चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान निधि मेहरा, विमला, सपना जोशी, मधु जलाल, अनीता बिष्ट, प्रेमा, कमला आर्या, मंजू आर्या मौजूद रहीं।