Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत… हत्या की आशंका, पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत हो गई।

Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत… हत्या की आशंका, पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर, अमृत विचार। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे के धर्मशाला मैदान में एक युवक का शव सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिर में चोट लगी होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 

शाह कस्बा स्थित धर्मशाला मैदान में सोमवार सुबह एक युवक (23) का शव देखा गया तो हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया तो कुछ ही देर में शव की शिनाख्त कस्बा निवासी सोनू शुक्ला पुत्र नवल किशोर शुक्ला के रूप में हुई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों में शव देख कोहराम मच गया।

पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक सोनू शुक्ला रविवार की रात को अपने घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। रात में परिजनों ने उसकी तलाश भी की थी लेकिन पता नहीं चल सका था। सोमवार सुबह उसका शव शाह कस्बे स्थित काली मैया मंदिर पंचायत भवन धर्मशाला के मैदान में मिला है।

स्थानीय लोगों की मानें तो सोनू के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। इससे आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि युवक के शरीर में कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: एक दूसरे से बेहद प्रेम... परिवार वाले रिश्ते से नाखुश थे, प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला की समाप्त