संतकबीरनगर: एडीजी ने एसपी के साथ रुट डायवर्जन स्थलों का लिया जायजा, मातहतों को दिए कड़े निर्देश

संतकबीरनगर: एडीजी ने एसपी के साथ रुट डायवर्जन स्थलों का लिया जायजा, मातहतों को दिए कड़े निर्देश

संतकबीरनगर। अयोध्या धाम में होने वाले रामजन्मभूमि मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को देखते हुए जिले से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों का रुट डायवर्जन किया गया है। रविवार को एडीजी जोन गोरखपुर डॉ. के एस प्रताप कुमार ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के दुर्गा मंदिर मगहर, खलीलाबाद स्थित मेंहदावल बाईपास, टेमा रहमत और कांटे चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा कराए गए रुट डायवर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दायित्वों में लापरवाही या शिथिलता किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: लंदन के 40 मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा पर रामोत्सव की तैयारी, दिवाली जैसा होगा नजारा