मुरादाबाद : बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, डीएम ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल कचरा और ई कचरा के निस्तारण के प्रबंध में ढिलाई न करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई, सहकारिता, परिवहन, पीएसी, होमगार्ड, नगर निकायों द्वारा गड्ढा खोदाई, पौधरोपण का लक्ष्य पूरा न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा। जिले में बायोमेडिकल कचरा निस्तारण करने वाली संस्थाओं के जिम्मेदार और अनुबंध करने वाले अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग नहीं करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने ई-कचरा, सीएनजी, प्लास्टिक और ठोस अपशिष्ट निस्तारण की समीक्षा कर अधिकारियों को ठीक तरीके से कार्य कराने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर आयुक्त संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, डीएफओ, एसपी ग्रामीण, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे, पर्यटन अधिकारी के अलावा स्वास्थ्य, प्रदूषण, उद्योग, सिंचाई और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : 'सारे हिंदुओं का ठेका बीजेपी के पास नहीं...', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सपा सांसद एसटी हसन का बयान