Kanpur: हमीरपुर समानांतर हाईवे के लिए बनेगी DPR, कितनी भूमि का अधिग्रहण और मुआवजा राशि खर्च होगी, इतने माह में तय होगा

Kanpur: हमीरपुर समानांतर हाईवे के लिए बनेगी DPR, कितनी भूमि का अधिग्रहण और मुआवजा राशि खर्च होगी, इतने माह में तय होगा

कानपुर, अमृत विचार। रमईपुर से हमीरपुर होते हुए कबरई तक प्रस्तावित फोरलेन समानांतर हाईवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम अब कंसल्टेंट शुरू करेगा। एलाइनमेंट की मंजूरी के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना की डीपीआर के लिए हरी झंडी दे दी है। 

छह माह में डीपीआर तैयार होगी। तभी इस मार्ग के निर्माण में आने वाली लागत, भूमि अधिग्रहण पर खर्च, कितनी भूमि का अधिग्रहण होगा आदि का निर्धारण होगा। इस हाईवे के बन जाने से कबरई से छतरपुर होते हुए भोपाल तक आवागमन आसान हो जाएगा। अभी बिधनू, घाटमपुर, सजेती स्थित यमुना पुल पर लगने वाले जाम से लोगों को घंटों हलकान होना पड़ता है। 

भोपाल से छतरपुर कबरई तक फोर लेन बनाने का काम चल रहा है। कबरई से हमीरपुर होते हुए रमईपुर तक हाईवे को फोर लेन किया जाना है। अब ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए एलाइनमेंट मंजूर कर लिया गया तो मंत्रालय ने कंसल्टेंट से कहा है कि वह डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दे। कंपनी को छह माह का समय दिया गया है। यह हाईवे 112 किलोमीटर लंबा होगा। 

पहले इसकी प्रस्तावित लागत 3700 करोड़ रुपये बताई गई थी। इस हाईवे पर चार बड़े, छह छोटे पुल बनेंगे। साथ ही चार फ्लाईओवर और एक रेलवे ओवरब्रिज के साथ 21 अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को हाईवे क्रॉस करने में आसानी हो। 

कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा जनपदों की छह तहसीलों के 68 गांवों की भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। भूमि अधिग्रहण पर करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 700 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

इसलिए जरूरी है नया हाईवे

हमीपुर, कबरई से बड़े पैमाने पर गिट्टी, मौरंग कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर आदि जिलों को भेजी जाती है। हर दिन 30 हजार से अधिक डंफर और ट्रक गिट्टी, मौरंग लेकर जाते हैं। हाईवे पर हर दिन दो लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। इस वजह से जाम लगता है। वर्तमान हाईवे टू लेन है। इस वजह से भी जाम लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही फोर लेन समानांतर हाईवे की योजना बनाई गई।

एलाइनमेंट को मंजूरी मिली है। कंसल्टेंट को डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है। निर्धारित अवधि में डीपीआर कंसल्टेंट को बनाना है।– अमन रोहिल्ला, परियोजना निदेशक एनएचएआई

प्रस्तावित हाईवे के निर्माण के लिए जल्द ही डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा। मंत्रालय से इस संबंध में कंसल्टेंट को निर्देश दिए गए हैं।– रमेश अवस्थी, सांसद

ये भी पढ़ें- कानपुर में IPL में सट्टा खिलाने वाले 10 सटोरिये गिरफ्तार; हवाला से होता लेनदेन, 12 दिन में 40 लाख का ट्रांजेक्शन

 

ताजा समाचार

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा?  कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
लखनऊः कृष्णानगर में भीषण अग्निकांड, 250 झोपड़ियां जलकर राख, देखें Video
लखनऊः पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित 
Kanpur: मोबाइल की ब्लू लाइट से हो रही मैक्यूलर डिजनरेशन; GSVM के डॉक्टरों का दावा- ढूंढ निकाला आंखों की अभी तक लाइलाज बीमारी का इलाज
मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम में आतंकी हमले को बताया कायराना, कहा- सरकार की कारवाई नजीर बनेगी