Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...कटिहार से अमृतसर तक 21 मई से चलेगी स्पेशल ट्रेन

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने कटिहार और अमृतसर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन कटियार से चलकर शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए अमृतसर जाएगी।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कटिहार- अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 मई से 25 जून तक किया जाएगा। 05736 कटिहार से 21 मई बुधवार को 21:00 बजे चलकर गुरुवार को 22:04 बजे शाहजहांपुर और 23:04 बजे बरेली जंक्शन पर आएगी। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को 00:45 बजे मुरादाबाद और 9:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05735 अमृतसर से 13:25 बजे चलकर 21:50 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। उसके बाद बरेली जंक्शन पर 23:10 बजे आएगी।
लखनऊ मंडल में ब्लॉक से ट्रेनें निरस्त
लखनऊ मंडल के कानपुर पुल के ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग काम की वजह से ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 1 मई तक 55345 लखनऊ-कासगंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। इसके अलावा 30 अप्रैल तक 55346 कासगंज-लखनऊ सवारी निरस्त रहेगी। 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 11, 18 और 25 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 8, 15, 22 और 29 अप्रैल को 12209 कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर शार्ट-ओरिजनेट होगी। 15084 फर्रुखाबाद-छप्परा उत्सर्ग एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक गोमतीनगर पर शार्ट-ओरिजनेट होगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: डायरिया का खतरा मंडराया, 24 घंटे में 14 बच्चों मे हुई पुष्टि