Bareilly: डायरिया का खतरा मंडराया, 24 घंटे में 15 बच्चों मे हुई पुष्टि

बरेली, अमृत विचार : मौसम में बदलाव के साथ बच्चों पर डायरिया का हमला तेज हो गया है। 24 घंटे में जिला अस्पताल में भर्ती 15 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। गंभीर हालत में एक बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। शुक्रवार दोपहर दो बजे तक बच्चा वार्ड में 19 बच्चे भर्ती थे, इनमें 17 डायरिया और दो बच्चे बुखार से पीड़ित थे।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार पिछले 15 दिनों से डायरिया से ग्रसित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एडीएसआईसी डाॅ. अलका शर्मा के अनुसार गर्मी में डायरिया का प्रकोप अधिक रहता है। बच्चे इसकी चपेट में अधिक आते हैं। हालांकि बच्चों के लिए इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं व संसाधन मौजूद हैं।
इस मौसम में बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं, तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें, स्वच्छता पर ध्यान दें, दस्त लगने पर ओआरएस का घोल मरीज को दें, जंक फूड के इस्तेमाल से परहेज करें।
यह भी पढ़ें- Bareilly: प्लाटिंग के नाम पर लाखों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर इन लोगों पर FIR