पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्रों का आंदोलन रंग लाया, बदली सेमेस्टर एग्जाम की डेट

पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्रों का आंदोलन रंग लाया, बदली सेमेस्टर एग्जाम की डेट

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र पिछले चार दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की ज्यादातर मांगों को स्वीकार कर लिया है जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय से वार्ता के पश्चात विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का धरना समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. वीके सिंह द्वारा निर्गत आदेश व कुलानुशासक प्रो. सीके दीक्षित की पहल पर छात्रों ने गेट का ताला खोल दिया।

अब मिड सेमेस्टर परीक्षा की जो परीक्षा 1 से 9 मार्च तक प्रस्तावित थी वह अब 27 अप्रैल से सेमेस्टर व अन्तिम सेमेस्टर परीक्षा के साथ संपन्न कराई जाएंगी। इसके लिए समस्त प्रश्न-पत्रों में सेक्शन-डी अनिवार्य रूप से उपलब्ध होगा, जिसे विद्यार्थीगण 30 मिनट के अतिरिक्त समय के अन्तर्गत प्रश्नपत्र हल करेंगे। 1 से 3 अप्रैल तक संचालित मिड सेमेस्टर परीक्षा में जो विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे है, उन्हें भी सेक्शन डी सुविधा उपलब्ध होगी यदि वह संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष से सम्बन्घित अध्यापक के माध्यम से औपचारिक रूप से विकल्प का चयन करते हैं। इसी के साथ 4 अप्रैल से आयोजित होने वाली मिड सेमेस्टर को स्थगित कर दी गई है। हालांकि एसाइनमेन्ट, प्रेजेन्टेशन पहले से घोषित समय के अनुसार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः नेशनल पीजी कॉलेज में आज लगेगा रोजगार मेला, सीआईआई के साथ किया समझौता