बरेली: गवाही के लिए कोर्ट में हाजिर न होने पर विवेचक इंस्पेक्टर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू, फिलहाल तैनात हैं शाहजहांपुर के कांठ थाना में

बरेली: गवाही के लिए कोर्ट में हाजिर न होने पर विवेचक इंस्पेक्टर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू, फिलहाल तैनात हैं शाहजहांपुर के कांठ थाना में

बरेली, अमृत विचार : कटरी तिहरे हत्याकांड में गवाही के लिए कोर्ट में हाजिर न होने पर तत्कालीन इंस्पेक्टर फरीदपुर विवेचक दयाशंकर के विरुद्ध अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले में गुरुवार को सुनवाई होनी है। दयाशंकर वर्तमान में शाहजहांपुर कांठ थाना में तैनात हैं।

सरकारी वकील सुरेश बाबू साहू ने बताया कि पिछले वर्ष फरीदपुर थाना क्षेत्र की कटरी क्षेत्र में 11 जनवरी को दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में फरीदपुर पुलिस ने आरोपी परमवीर और उसके पक्ष के छह और सुरेश प्रधान और उसके पक्ष के 31 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।

इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने पर पिछले दिनों जेल से रिहा हो गया है। अब तक छह गवाहों की गवाही अदालत में हो चुकी है। पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को गवाह बनाया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अयोध्या में डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी श्रद्धालुओं को दे रहे निशुल्क उपचार