बरेली: किराना सामान के साथ सब्जियों ने भी बिगाड़ा घर का बजट, जानिए... पहले और अब के दाम
बरेली, अमृत विचार। अब मंहगाई की मार के कारण घरों के बजट बिगड़ते हुई नजर आ रहे हैं। खाने-पीने के सामान महंगा होने से लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। किराना सामान के साथ सब्जियों के भी दाम बढ़ गए हैं। अब आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार दोतरफा पड़ रही है।
शहर की सब्जी मंडी में टमाटर पहले 20 रुपए से अब 30 रुपए किलो बिक रहा है। मटर पहले 20 रुपए तो अब 40 रुपए किलो बिक रहा है। लहसुन के दाम की अगर बात करें तो पहले 100 रुपए बिक रहा था और अब 300 रुपए किलो बिकने लगा है। वहीं अदरक 80 रुपए से 150 रुपए हो गई है और प्याज 20 से 30 रुपए किलो बिकने लगा। बैंगन के भी भाव बढ़कर अब 10 रुपए से 40 रुपए किलो हो गए है।
गोभी पहले 20 रुपए थी जो अब 40 रुपए किलो बिक रही है। वहीं बात किराना बाजार की करें तो उसके भी भाव आसमान छू रहे हैं। 1300 से 1400 रुपए किलो बिकने वाली चिरोंजी अब 2300- 2400 रुपए बिकने लगी। मगज पहले 300-400 रुपए बिका करता था मगर अब इसके दाम बढ़कर 700 से 800 रुपए हो गए हैं। मखाने जो पहले 350 से 400 रुपए किलो बिका करता थे वह अब 700- 800 रुपए किलो हो गए हैं। इसके अलावा इस समय दालों और जीरा आदि के दाम बाजार में सस्ते हुए हैं, जिसके कारण आम आदमी को राहात मिल रही है।
जानिए क्या बोले दुकानदार और ग्राहक
जो सब्जियां बाहार से आ रही है उन सभी सब्जियों के दाम बहुत बढ़े हुए हैं। सब्जियां अधिकतर बिजनौर और देहरादून आदि जगहों से यहां आती हैं, जिसके वजह से इनके दाम इतने बढ़ गए हैं। दाम अभी 3- 4 दिनों से ही बढ़े हैं, इससे पहले सब्जियों के दाम कम थे--- मनीष, सब्जी विक्रेता।
इस समय किराने के कुछ सामान में मंहगाई तो कुछ सामान में गिरावट देखने को मिल रही है। इस समय मेवा आदि मंहगा हुआ और दाल, जीरा आदि में गिरावट देखने को मिल रही है--- जीतू गुप्ता, किराना सामान विक्रेता।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में कहीं आप भी तो नहीं हो रहे डिप्रेशन के शिकार?, ऐसे लक्षण दिखें तो करें ये उपाय