मुरादाबाद : अपराध छोड़ कोई ई-रिक्शा चला रहा तो कोई कर रहा मजदूरी

शिकंजा: बीट कांस्टेबल से लेकर सीओ तक हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन में पहुंच रहे उनके गांव-घर

मुरादाबाद : अपराध छोड़ कोई ई-रिक्शा चला रहा तो कोई कर रहा मजदूरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में दहशत है। दिन हो या रात, पुलिस अपराधियों की गतिविधियों की जांच के लिए उनके घरों पर दस्तक दे रही है। गैंगस्टर, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, गुंडा एक्ट व अन्य अधिनियम के तहत हुई कार्रवाइयों से अपराधियों में कानून का खौफ दिखने लगा है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में अपराधी जरायम की दुनिया छोड़ चुके हैं। अन्य अपराधी भी अपराध से तौबा कर कोई ई-रिक्शा चलाने लगा तो कोई मजदूरी कर रहा है।

कटघर थाना क्षेत्र में बरवाला मजरा का दानिश जमानत पर जेल से छूटने के बाद ई-रिक्शा चलाने लगा है। वैसे वह पूर्व में ई-रिक्शा लूटकर उसमें बैटरी निकालकर बेचता था। ताजपुर माफी का यामीन पुत्र यासीन भी जमानत मिलने के बाद ई-रिक्शा चलाने लगा है। भैंसिया गांव का मोबीन पुत्र सलामत डकैती-चोरी में जेल जा चुका है। वर्तमान में दिल्ली में रहकर वह मजदूरी करता है और कभी-कभार ही गांव में आता है। भैंसिया का ही मोहम्मद रफी पुत्र बुंदु भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है लेकिन, अब उसने भी अपराध छोड़ दिया है। अब मोहम्मद रफी असम में ट्रक चला रहा है। इस तरह के कई उदाहरण सामने आए हैं, जिन्होंने अपराध से मुंह मोड़कर अपने व परिवार के लिए किसी न किसी रोजगार में व्यस्त हो गए हैं।

हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियां जांच रही पुलिस
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस प्रत्येक हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियां जांच रही है। कितने हिस्ट्रीशीटर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, कितने जेल में, कितने मर गए और कितने अपराधी अपराध छोड़कर अन्य कार्यों में व्यस्त हो गए हैं। इसकी जांच के लिए अभियान चल रहा है। हिस्ट्रीशटरों की खोज में उनके घर जाकर उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ हो रही है। रात में भी पुलिस अचानक इनके घर जाकर संबंधित हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही है। गांव वालों से भी उनके बारे में टोह ले रही है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कुल 142 हिस्ट्रीशटर हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अधिकांश हिस्ट्रीशीटर बाहर मेहनत-मजदूरी कर रहे हैं। कटघर थाना क्षेत्र में 110 हिस्ट्रीशीटर हैं। कटघर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि इनमें कुछ लापता हैं, जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। अधिकांश हिस्ट्रीशीटर घरों में मौजूद मिले हैं। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में 81 हिस्ट्रीशीटर हैं। पाकबड़ा थानाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब 65 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनका सत्यापन हो गया है।

पुलिस सतर्क, हर तरफ चौकसी
पुलिस अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जिले की कानून व्यवस्था में कोई भी ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती। पुलिस की 24 घंटे सक्रियता बढ़ी है। दिन में महिला सुरक्षा दल का पहरा रहता और वित्तीय गतिविधियों वाले बैंक, एटीएम बूथ और बाजारों में पुलिस की गतिविधि रहती है। फिर रात में 11 बजे से सुबह चार बजे तक पुलिस चौक- चौराहों, आवागमन वाले रास्तों व रेलवे स्टेशन पर निगरानी कर रही है। होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में अचानक छापेमारी की जा रही है। राह चलते संदिग्ध वाहनों को रोककर उनके सामान की जांच की जा रही है।

पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा
375 अभियुक्तों पर पुलिस ने की है गैंगस्टर की कार्रवाई
185 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों को किया है गिरफ्तार

163 अभियुक्त भयभीत होकर कोर्ट में हो गए हैं हाजिर
14.59 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : घर का ताला तोड़कर 1.5 लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी

ताजा समाचार