काशीपुर: तलाकशुदा महिला ने लगाया एक अधिवक्ता पर दुष्कर्म करने का आरोप
On

काशीपुर, अमृत विचार। तलाकशुदा महिला ने एक अधिवक्ता पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसका विवाह हो चुका था, लेकिन पति के उत्पीड़न के चलते उसका तलाक हो गया था। इस दौरान उसके तलाक के समय पूर्व पति से मिले ढाई लाख रुपये भी उसने अधिवक्ता को ही दे दिये।
बाद में नजदीकियां बढ़ाकर अधिवक्ता उसे कई जगह लेकर गया। जहां उसके साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह शादी से मुकर गया। साथ ही उसके ढाई लाख रूपये भी वापिस नहीं किये और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर अनुसार अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।